रक्तदान की जनजागृति हेतु नए रक्त मित्रों को प्रोत्साहन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। क्षत्रिय युवा संगठन के नोजवानो ने रक्त दान की जनजागृति हेतु नए मित्रो को प्रोत्साहित किया। ताकि रक्तदान मुहिम में नए रक्तदाता जुड़ते जाए। इसके लिए रक्तवीर शुभम सिंह ने संकल्प लिया वो अपने मित्रों के साथ महात्मा गांधी ब्लड बैंक पहुँच रक्त अर्पण पहली बार करने वाले रक्त मित्र दुर्गेश बेरवा, दीपक सिंह, सुश्री टिवंकल  चैहान, बनवारी शर्मा, शिवम पाराशर, चाँद मल बेरवा, लोकेश प्रजापत, मुकुट बुनकर, चन्द्रप्रकाश बुनकर ने मुस्कराकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम करने पर विक्रम दाधीच, आशीष बाफना ने इन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। रक्तदाताओं का सम्मान हेतु महात्मा गांधी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अनिल लढ़ा, दिनेश शर्मा, नेमी चन्द जेन ओम प्रकाश कांकरवाल उपस्थित थे।