बांगड़ दंपति ने विकास रत्न के लिये दिये एक लाख

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की प्रेरणा से शाहपुरा निवासी पवन कुमार बांगड़ एवं श्रीमती शशि बांगड़ ने उनकी माताश्री के देहावसान पश्चात पीड़ित मानव सेवार्थ विकास रत्न हेतु एक लाख की सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष पारस बोहरा, उपाध्यक्ष संपर्क राधेश्याम सोमानी, प्रांतीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बांगड दम्पति का आभार व्यक्त किया।