भीलवाड़ा। भारत सरकार के खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं प्रभारी महानियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो संजय लोहिया (माहेश्वरी) सीनियर आईएएस, दिल्ली से आए भीलवाड़ा अल्प प्रवास के दौरान स्वागत अभिनंदन किया गया उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन भी दिया। स्वागत सम्मान में माहेश्वरी समाज के जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ,नगर उपाध्यक्ष महावीर समदानी ,प्रकाश चन्द पोरवाल ,प्रोफेशनल फोरम के प्रदीप लाठी, अजय लोहिया ,महिला संगठन की जिला मंत्री प्रीति लोहिया, तुलसीराम लोहार ने उन्हें मेवाड़ी पगड़ी , शॉल ओढ़ाकर, दुपट्टे पहनाकर ,श्रीनाथ जी की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर सामाजिक गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी दी, जिसकी उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की।सीनियर आईएएस संजय लोहिया ने हरणी महादेव रोड स्थित एल टू सी कैंपस एवं हॉस्टल का निरीक्षण भी किया।
भीलवाड़ा प्रवास के दौरान सीनियर आईएएस संजय लोहिया का किया स्वागत अभिनंदन
www.daylife.page