जयपुर। मेडिकल सर्विस सोसायटी की ओर से जयपुर में महा रक्तदान व नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शिया इमाम बारगाह, हमदानिया, जयपुर में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक ख़ान अब्दुल वसी व सैय्यद रहबर ज़ैदी ने बताया कि सोसायटी विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर अभियान चला रही है। इस मोके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुन्य का काम है। इस प्रकार के शिविर हम अन्य क्षेत्रों में भी लगायेंगे।
इस अवसर पर मुहम्मद इमरान अध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी हिन्द, करबला ने मेडिकल सर्विस सोसायटी को धन्यवाद दिया और उन्होंने बताया कि शिविर में 43 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 33 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 2 महिलाओं ने भी रक्तदान कर संदेश दिया कि महिलाओं को भी रक्तदान करना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग को भी धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी काम में युवा वर्ग आगे आता है तो सफलता जरूर मिलती है। नशे की लत से परेशान 15 लोग भी शिविर में आए!! उन्हें नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया और निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई है। इमरान ने बताया कि जमाअत ए इस्लामी हिन्द ,राजस्थान के अध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन, सह सचिव फिरोज़ आलम व वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, राजस्थान,अध्यक्ष, वकार अहमद खान ने शिविर में पधारें सभी लोगों को मुबारकबाद पैश की।
उन्होंने बताया की शिविर में जयपुर शिया कम्युनिटी से मौलाना सैयद नाजिश अकबर काज़मी, मीर आज़म अली ज़ैदी, मंसूर अली ज़ैदी, सैय्यद अकरम हुसैन ज़ैदी, सैय्यद शेर अब्बास ज़ैदी, सैय्यद अली तक़वी, सैय्यद जाफर अब्बास तक़वी व रियाज हुसैन मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद हुसैन, डॉक्टर शाह नूर साबरी,और अनीस अल्वी, नाज़िम ए शहर जमाअत ए इस्लामी हिन्द,जयपुर इंजी० मुहम्मद रमज़ान यूसुफ़, अबरार अहमद, मुहम्मद साजिद, मुहम्मद शाहिद, रियाज़उद्दीन, अब्दुल हकीम व जुल्फिकार, हेल्पिंग हैण्ड फाउन्डेशन, जयपुर के नईम रब्बानी व नईम मंसूरी ,जामा मस्जिद जयपुर के अनवर शाह व ताहिर आज़ाद, मुस्लिम यूथ फोरम, जयपुर अध्यक्ष मोहम्मद फैज़ान, शारिक अहमद और मुहम्मद नदीम व स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया (एस.आई.ओ. करबला) के अध्यक्ष मुहम्मद शादान, सादिक अहमद मंसूरी, मुहम्मद सादिक आदि उपस्थित थे और सभी ने सहयोग किया।
शिविर जमाअत ए इस्लामी हिन्द, जयपुर, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन, मुस्लिम यूथ फोरम, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया, जयपुर, जयपुर शिया कम्युनिटी, एहसास फाउंडेशन, माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशनल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, रहमानी यूथ सोसायटी, राजस्थान मुस्लिम मेडिकल वेलफेयर सोसायटी हू इज़ हुसैन, नक़वी वेलफेयर सोसायटी, ब्राइट करियर ऐजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के तत्त्वधान में आयोजित किया गया ! के तत्त्वधान में आयोजित किया गया!उन्होंने आख़िर में बताया कि शिविर जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक से पधारे डॉक्टर आनंद यादव व उनकी टीम की देख-रेख में संपन्न हुआ। (प्रेस विज्ञप्ति)