राज्य उपभोक्ता आयोग में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। न्यायाधिपति बनवारी लाल शर्मा ने झंडारोहण कर आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी और राष्ट्रीय पर्व की सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी।  

इस अवसर पर न्यायिक सदस्य अतुल कुमार चटर्जी, सुश्री उर्मिला वर्मा, सदस्य शैलेन्द्र भट्ट, रामफूल गुर्जर, श्रीमती शोभा सिंह, पंजीयक अनीश दाधीच, उप पंजीयक श्रीमती नेहा शर्मा, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सभी अध्यक्ष व सदस्य एवं राजस्थान राज्य उपभोक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विज्जी अग्रवाल सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।