सिराजुद्दीन अध्यक्ष एवं खुर्शीद अनवर महासचिव मनोनीत

राजस्थान अल्पसंख्यक महासभा 

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान अल्पसंख्यक महासभा का गठन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इसमें संरक्षक अब्दुल लतीफ (आरको), अध्यक्ष पद पर सिराजुद्दीन, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन (एडवोकेट), महसचिव खुर्शीद अनवर, सचिव राशीद रिज़वी, सह सचिव राकेश जैन (गोदिका), कोषाध्यक्ष मोहम्मद इशाक, सह कोषाध्यक्ष अफ़ज़ल रिज़वी, मीडिया प्रभारी सद्दीक अहमद, कानूनी सलाहकर सरदार रघुवीर सिंह आनंद, सदस्यों में नज़र मोहम्मद, दिनेश जोसफ़ एवं सरनागत सिंह मनोनीत किये गए। प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए महासचिव खुर्शीद अनवर ने कहा कि गठन प्रक्रिया के बाद संस्था अपना कार्य क्षेत्र समस्त राजस्थान में स्थापित कर, हर बेसहारा, गरीब, विकलांग, महिला उत्थान एवं बच्चों की पढ़ाई एवं चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेगी।संस्था बिना किसी भेदभाव के सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय एवं समस्त मानव जाति के हितार्थ कार्य करेगी।