निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, खेल प्रतियोगिताएं, फल एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम
कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन सिलेण्डर भेजे जाऐंगे
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भाजपा कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का जन्मदिन शनिवार 29 जनवरी को सामाजिक सरोकार के रूप में सादगी से मनाऐंगे। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं, पूर्व सैनिकों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित अनेक संगठनों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, खेल-कूद प्रतियोगिता, अस्पतालों एवं गरीबों को कम्बल, फल-मिठाई एवं कपडे वितरण, गौ सेवा, मंदिरों में पूजा-अर्जना सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण को देखते हुए कर्नल द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अपने लोकप्रिय सांसद के जन्मदिन को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच और दवाईयां वितरित की जाऐगी। कोरोना काल के चलते रक्तदान के लिए भी जनता को जागरूक किया जा रहा है।
कर्नल राज्यवर्धन ने ग्रामीण युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र में खेल मैदान, ओपन जिम, इंडौर स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल आदि का निर्माण करवाने के साथ ही समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया है, इसी से प्रेरणा लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जा रहा है।