सांभर में दुकानदारों व आमजन को मास्क लगाने की हिदायत दी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। काेरोना के तेजी से बढते मामलों को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गयी गाइड लाईन की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करवाने हेतु पालिका प्रशासन की ओर से यहां के प्रमुख बाजारों में जाकर दुकानदारों व आमजन को मास्क का वितरण किया गया तथा जो लोग बिना मास्क लगाये बाजारों में खरीददारी कर रहे थे व ऐसे दुकानदार जिनकी ओर से भी मास्क नहीं पहन रखा था उनको हिदायत देते हुये भविष्य में मास्क पहनकर अपना व्यवसाय करने की नेक सलाह दी। 

ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि पालिका की टीम की ओर से आज लोगों को समझाईश कर मास्क पहनने व सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिये चेताया गया है, यदि इसके बाद भी यदि कोई सरकार की ओर से जारी निर्देशाें की पालना करने में चूक करेगा ताे उसके खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत, लेखाधिकारी गाेपाल सिंह पंवार, केशियर गणेशनारायण शर्मा की भी इस दोरान मौजूदगी रही।