नितिन स्पिनर्स ने किया 600 करोड़ के निवेश का एमओयू

www.daylife.page

भीलवाडा। राज्य सरकार की पहल पर भीलवाड़ा में माह दिसम्बर को जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट सम्मिट आयोजित हुआ। नितिन स्पिनर्स की निवेश के लिए सेबी से स्वीकृति प्रक्रियाधीन के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के प्रयासों से 600 करोड़ का एमओयू किया गया। इस निवेश से लगभग 1 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस एमओयू के साथ ही जिलें में इन्वेस्टमेंट समिट 11 हजार करोड़ को पार कर गया है। इस अवसर पर दिनेश नौलखा, एसएन मोदानी सहित कई उद्योगपति उपस्थित थे।