तैयबा मेमोरियल स्कूल में 100 बच्चों को स्वेटर तकसीम

www.daylife.page

जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल नाहरी का नाका शास्त्री नगर जयपुर में जामिया तैयबा एजुकेशन सोसाइटी की ओर से जो बच्चे मदरसा जामिया तैयबा में गरीब बच्चों के लिए एजुकेशन सोसाइटी की ओर से 100 बच्चों को स्वेटर तकसीम किए गए। 

बच्चों ने अपने हाथों में स्वेटर देख कर बड़ी खुशी जाहिर की और बहुत खुश हुए उनके चेहरों के ऊपर मुस्कुराहट देखने को मिली। इस समारोह में वार्ड 23 के पार्षद हाजी नवाब अली चिरानिया और वार्ड 19 के पार्षद अफ़ज़ल महबूब और इक़रा पत्रिका के सम्पादक जनाब फारूक, सूफी मास्टर मोहम्मद असगर, अमीन कायमखानी, जरीफ अहमद, हाजी अब्दुल हमीद छिपा, शहजाद, नईम, इकबाल यजदानी, मोहसिन, रियाज, तशरीफ लाएं। 

तमाम मेहमानों का जामिया तैयबा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष कारी मोहम्मद इसहाक ने इस्तकबाल किया सबको मालाएं पहनाई और समारोह में   राजस्थान स्टेट ओपन में पास हुए पांच आलीमा बच्चियों ने अच्छे नंबर से स्टेट ओपन में कामयाबी हासिल की और 4 लड़के जो हाफिज ए कुरान हैं उन्होंने भी अच्छे नंबरों से कामयाबी हासिल की।  समारोह में उन सभी को माला और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उपस्थित मेहमानों के हाथों से बच्चों को स्वेटर दिलवाए गए।