हैप्पी मील्स के साथ मैकडोनाल्ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्ट् और कोका-कोला इंडिया ने भागीदारी की

www.daylife.page

नई दिल्ली। मैकडोनाल्ड्स  इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्ट् ने मैकडोनाल्ड्स के पसंदीदा हैप्पी मील के साथ मिनट मेड 100% एप्प ल ज्यूपस की पेशकश के लिये कोका-कोला इंडिया के साथ रणनीतिक भागीदारी की है। यह भागीदारी अपने ग्राहकों के लिये संपूर्ण और संतुलित विकल्पों की पेशकश के लिये की गई है, जो कि मैकडोनाल्ड्स  की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और एक टोटल बेवरेज कंपनी बनने के लिये कोका-कोला के विकास के अनुसार है। 

मैकडोनाल्ड्स अपने मेनू को विकसित कर रहा है, उसमें संपूर्ण और संतुलित आहार के विकल्प जोड़े जा रहे हैं, ताकि ग्राहक और उनके परिवार हैप्पी मील और मैकडोनाल्ड्स  के विषय में अच्छा अनुभव करें। मिनट मेड 100% एप्पाल ज्यूवस में अतिरिक्त् शुगर, प्रीजर्वेटिव्सा और रंग नहीं है और यह हैप्पीै मील के साथ परफेक्ट तरीके से जुड़कर उपभोक्ताओं को आनंदित कर सकता है। इसी प्रकार, कोका-कोला की ‘बेवरेजेस फॉर लाइफ’ रणनीति उपभोक्ताओं की विविधता को समझती है और उन्हें हर अवसर के लिये पानी, स्पाफर्कलिंग ड्रिंक्स’, ज्यू‍स और डेयरी से लेकर चाय, कॉफी, आदि तक विकल्प देने में यकीन रखती है।

इस भागीदारी के बारे में मैकडोनाल्ड्स  इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्टर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव रंजन ने कहा, अपने ग्राहकों को खुशनुमा अनुभव उपलब्धर कराने और उनकी बढ़ती खाद्य तथा पेय से संबंधित आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को पूरा करने के अपने प्रयास में हम अपने मेनू को विशिष्टी ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुए उसमें नयापन देते रहते हैं। हमारे हैप्पी मील मिनू में मिनट मेड 100% एप्पल ज्यू्स को जोड़कर हम अपने ग्राहकों के लिये फ्रूट ज्यूस की प्राकृतिक अच्छा ई वाले पेय के एक विकल्पू की पेशकश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस भागीदारी से हमारे हैप्पी मील के ग्राहकों का अच्छा  और स्वादिष्ट अनुभव और भी बेहतर होगा।

इस भागीदारी के विषय में कोका-कोला इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया में कस्टमर एंड कमर्शियल लीडरशिप की वाइस प्रेसिडेंट ग्रीष्माग सिंह ने कहा, ‘’कोका-कोला में हम ऐसे मायने रखने वाले ब्राण्ड्स  और ड्रिंक्सड की एक बड़ी रेंज बनाने के अपने उद्देश्य से जुड़े रहते हैं, जिनका मजा उपभोक्ता पूरे दिन ले सकें। मैकडोनाल्ड्स दुनियाभर में कोका-कोला का लंबे समय से भागीदार है। मिनट मेड दुनिया का नंबर 1 ज्यू्स ब्राण्ड  है, जो 200 से ज्यादा देशों में उपलब्धं है। मैकडोनाल्ड्स की पेशकशों में इसके जुड़ने से मिनट मेड के तहत आने वाले हमारे ज्यू्स-बेस्ड पेयों की पहुँच बढ़ेगी। इसमें अतिरिक्त शुगर, प्रीजर्वेटिव्स  और रंग नहीं हैं और यह खुश कर देने वाले भोजन का सही पूरक है।

कोका-कोला इंडिया ने मैकडोनाल्ड्से के हैप्पी मील्स में मिनट मेड 100% एप्प्ल ज्यूस को शामिल कर इस रेस्टोारेन्ट चेन के साथ अपनी भागीदारी को मजबूत किया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को फ्रूट ज्यूस की अच्छाई वाले पेय का विकल्प मिल रहा है। यह उत्त र और पूर्वी क्षेत्रों में मैकडोनाल्ड्स के सभी रेस्टोरेन्ट्स पर उपलब्ध होगा।