शैलेश माथुृर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) जयपुर जिला हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) बृजेश कुमार शर्मा, सांभर के निर्देशन में एनजीओ महिला सशक्तिकरण की सहायता से सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे व्यक्तियों को रैन बसेरे में जाकर सोने को कहा गया, उन्होंने कहा रैन बसेरा आबादी से दूर है ओर रैन बसेरे पर बोर्ड भी लगा हुआ नहीं है, उन्हें रैन बसेरा ढूढने में बहुत दिक्कत आयी।
गोरतलब है कि रैन बसेर बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन, आबादी से दूर है, ओर रैन बसेरा अम्बेडकर भवन, सांभर लेक में चल रहा जो की आबादी वाली जगह से दूर है। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के प्रभारी चान्दमल सांभरिया, पब्लिक राइट्स एसोसिएशन जयपुर जिला उपाध्यक्ष गोपाललाल नोगिया, पब्लिक राइट्स एसोसिएशन की सदस्या छोटी देवी, समाज सेविका रुखसाना बेगम, नासिर हमीद शाह, हरिलाल, भंवरलाल, पूर्व चेयरमैन विनोद सांभरिया, पूर्व पार्षद नानकराम गेहलोनिया की मौजूदगी रही।