जयपुर। आहँगरान एजूकेशन कमेटी के जिम्मेदारोँ और समाज के लोगों ने विधायक रफीक खान के निवास स्थान पर जाकर कालेज के बारेमें जो अर्नगल भ्रामक प्रचार किया जा रहा है उस पर क्षेत्रीय विधायक से खुलकर बातचीत हुई तो मालूम हुआ कि विधायक रफीक खान ने कितनी भागदौड़ की है आहँगरान कालेज की मान्यता और जमीन के आवंटन पर।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों के विधायक रफीक खान ने बताया कि कोरोना सँकट काल और पार्टी की जिम्मेदारी के तहत उस कार्य कुछ देरी हुई है। विधायक से बातचीत के बाद कमेटी के मेम्बरों को अब कोई शिकवा गिला बाकी नहीं रहा है। अब कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करदी है और कालेज के लिये स्थाई मान्यता की कार्यवाई भी अब सुनिश्चित हो जाऐगी। कमेटी के मेम्बरों ने कहा कि अब कालेज प्रशासन सभी से अपील करता है सोशल मीडिया पर या किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैलायें। विधायक रफीक खान का कमेटी और लोहार समाज ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इनके द्वारा किया गया सहयोग समाज हमेशा याद रखेगा।