शाहपुरा में एयू बैंक की ओर से कंबल वितरण

400 जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के श्रीनारायण स्मृति उद्यान में बुधवार को एयू बैंक की ओर से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया की देखरेख में उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा के मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी की अध्यक्षता में कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 400 जरूरतमंद, गरीब, विधवा व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, क्लॉथ मर्चेंट अध्यक्ष छाजू लाल बनाका, सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष मामराज सोनी, मिठाई विक्रेता संघ अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल चुड़ला, लल्लूराम अग्रवाल, सीए रतन लाल अग्रवाल, एसीबीईओ बाबूलाल यादव, रणबीर सेवा समिति के जिला अध्यक्ष विजय चौहान, रोहिताश भडाना, महेश सैनी, राजेश मडोवरा, पार्षद मितेश मंगल, अनिल नरवल, रामावतार गुर्जर, प्रहलाद पलसानिया, गोपाल कुम्हार, गिरदावर मदन लाल मीणा, बाबूलाल मीणा, एडवोकेट राम सिंह नटवाडिया, सदरू खां, मोईनुद्दीन लुहार, महादेव छैला व रामकरण पलसानिया थे।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि गरीब व लाचार व्यक्ति के लिए एक कंबल एक सेतु का कार्य करता है। कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बनकर उनकी मदद करने से बढ़कर कोई परोपकार का कार्य नहीं है। ऐसे कार्य में लोगों को हाथ बटाने की जरूरत है। 

एयू बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पलसानिया ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कंबल देने व उनकी मदद करने में अलग ही अनुभूति मिलती है। गरीबों की मदद के लिए एयू बैक हमेशा मदद करता रहा है और आगे भी रहेगा। एयू उद्योगिनी योजना के तहत अब तक 350 महिलाओं को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से शीघ्र ही एयू स्किल्स एकेडमी शुरू की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इससे पूर्व बैंक के रीजनल मैनेजर हितेश गर्ग, वीरेंद्र सिंह कुंदन सिंह, कलस्टर हेड अरुण शर्मा, अनिल कुमावत, गुमान सिंह, कमलेश मंडोलिया, मनोज यादव आदि ने अतिथियों को ब्रह्मलीन नारायण दास जी महाराज की फोटो देकर सम्मान किया।