मानव अधिकार दिवस मनाया
www.daylife.page
ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा मोहन नगर थाटीपुर, ग्वालियर में मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने मानव अधिकार दिवस कि जानकारी देते हुये कहा की सयुक्त राष्ट्रसंघ व्दारा जाती, वर्ण, लिंग, भाषा, और धर्म के आधार पर हो रहे शोषण को समाप्त कर सभी मनुष्यो के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करने का संकल्प लेने के लिए मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। जो अच्छा कार्य करते है उन्हें नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बौध्द धर्म गुरु दलाई लामा को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। भारत में संविधान निर्माता डा बाबासहाब अम्बेडकर ने देश के करोडो लोगो को मानव अधिकार दिलाए। विशेषकर जाती,लिंग और धर्म के आधार पर हजारों वर्ष से वंचित वंचित समाज और महिलाओं को । मानव अधिकार से वंचित लोगों के लिए कार्य कर, उन्हे अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने का आज हम संकल्प लेते है। (प्रेस विज्ञप्ति)