भीलवाडा में माहेश्वरी समाज का जीवनसाथी चयन सम्मेलन शुरू

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय निशुल्क युवक युवती परिचय उर्फ जीवनसाथी चयन सम्मेलन शनिवार को महेश शिक्षा सदन में प्रारंभ हुुआ। 

सम्मेलन का शुभारंभ सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा रामपाल सोनी, राजकुमार कालिया, सांसद सुभाष बहेडिया, शंकर बाहेती उपाध्यक्ष पुष्कर सेवा सदन, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र कोठारी, एस एन मोदानी, ममता मोदानी, राधेश्याम सोमानी, राधेश्याम चेचानी, प्रहलाद लड्ढा,ओम नाराणीवाल, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, सत्येंद्र बिडला, अनिला अजमेरा, सीमा कोगटा व अशोक बाहेती ने किया। उद्बोधन सत्र से पूर्व मास्टर शेफ तरुणा बिडला का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में 200 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां 26 दिसंबर को सामान्य वर्ग में प्राप्त हुई है। संचालन जगदीश कोगटा ने किया। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी महावीर समदानी ने दी।