राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शिविर का किया अवलोकन

www.daylife.page

भीलवाडा। राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने करेड़ा क्षेत्र के गोरधनपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया।उन्होंने शिविर में आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पेयजल कनेक्शन एवं सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग के लिए संवेदनशील है इसीलिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर सरकारी सहित निजी अस्पतालों मे भी निशुल्क उपचार मिल सके। 

ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही निस्तारण करने के दिए निर्देश जाट ने शिविर में मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जाए। शिविर में उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।