विद्याधर चौधरी ने फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के पार्टीै पदाधिकारियों को निर्देश दिये
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। देश में लगातार बढ़ती मंहगायी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर में 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली रैली, धरना व प्रदर्शन में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के लिये प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी इस आयोजन सफल बनाने के लिये जिला स्तर पर समस्त पदाधिकारियों को निर्देश प्रदान किये जा चुके हैं कि वे अपने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर लेकर पहुंचे तथा कांग्रेस की इस महारैली में भाग लेें।
सूत्रों ने बताया कि जिस क्षेत्र का पार्टी पदाधिकारी लम्बे समय से सक्रिय है और आगामी विधानसभा के चुनाव के लिये टिकट की दौड़ में शामिल है, ऐसे में प्रदेश संगठन के समक्ष खुद को मजबूत तरीके से पेश करने के लिये उसे इस राजनीति की परीक्षा का पहला दौर पास करना होगा। ऐसे में जयपुर रैली में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचने के दौरान पीसीसी इस बात का रिकॉर्ड भी मेंटन करेगी और उसी आधार पर उनके अंक भी तय हो सकते है। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से गत दफा मामूली वोटो से विधायक का चुनाव हार बैठे पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर हरिसिंह के पुत्र व फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता के साथ निर्देश प्रदान किये है।
जानकारी में आया है कि उनकी ओर से सांभर, फुलेरा, किशनगढ रेनवाल क्षेत्र के सत्ता और संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट तौर पर कहा जा चुका है कि देश में बढती मंहगाई से आमजन त्रस्त है, केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ इस रैली को ऐनकेन प्रकरेण सफल बनाने के लिये हर हाल में जयपुर पहुंचे। इसी क्रम में सांभर में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयाेजन भी किया इस अभियान को सफल बनाने के लिये खास चर्चा भी की गयी। बैठक में लम्बे समय बाद सत्ता व संगठन के पदाधिकारी साथ साथ नजर आये।
पार्टी पदाधिकारी सीपी व्यास की मौजूदगी में चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में बाबूखां अगवान, नाथूलाल गट्टानी, अशोक पारीक, राकेश कश्यप, चन्द्रप्रकाश सैनी, जाकिर हुसैन रंगरेज, सिराजुद्दीन मंसूरी, ज्योति कुमावत, वकार युनूस, टीकमचन्द कुमावत, राजवीर पवार, बालूराम नाेिगया, सलीम मोहम्मद, अनिल पंवार, अभिलाष तम्बोलिया, शब्बीर मोहम्मद, राकेश परेवा, राजेश कचावटिया, अरविन्द कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।