रास्ते में गंदे पानी की रुकावट से आमजन परेशान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। नगरपालिका पावटा के इंद्रा कॉलोनी में सड़क पर पानी भरने से लोग परेशान हैं यह पानी लगभग 2 साल से भरा हुआ है, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

समाजसेवी रिक्की शर्मा ने बताया कि इस आमजन की परेशानी व डेंगू, कोरोना वायरस की फैल रही भयानक बिमारी को देखते हुए नगरपालिका के ई ओ विक्की शर्मा को कॉल के माध्यम से 2-3 बार अवगत करवा दिया लेकिन शर्मा की तरफ से कोई समाधान नही किया गया रिक्की शर्मा ने बताया कि यहाँ पानी के निकालने के लिए नाली की व्यवस्था जल्द करवाई जाए। 

इनका कहना हैं : नगरपालिका के ई ओ विक्की शर्मा ने बताया कि इसका एस्टिमेन्ट बनाने के लिए जेन को बोल दिया हैं वो शुक्रवार को आते हैं।