भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा ने तिलकनगर स्थित कच्ची बस्ती में कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व स्टॉफ के सहयोग से गायनिक केम्प लगाकर युवतियो एवं महिलाओ का उपचाार किया। इस अवसर पर मंजू पोखरना, मंजू खटवड़, रजनी जैन, सरोज दाधीच, विमला रांका, अनिता आर्य, सुधा बुलिया, ललिता, डॉ. ज्योति सहित कई महिलाए उपस्थित थी।
महावीर इंटरनेशनल मीरा ने लगाया गायनिक केम्प
www.daylife.page