वर्षी तप करने वाली श्रीमती बंब का किया सम्मान

www.daylife.page

भीलवाड़ा। चंदनबाला महिला मंडल अहिंसा भवन द्वारा नंदिनी वर्षी तप करने वाली श्रीमती प्रतिमा बंब का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्षा मधु बिराणी, नीतू पारख,सुशीला छाजेड़, सरोज मेहता, ममता राका, वंदना छाजेड़, लाड पीपाड़ा, लाड राका, संगीता सोनी, कैलाश चैधरी, मीना कोठारी, लता कोठारी सहित कई महिलाए उपस्थित थी।