जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। लाडाकाबास में सर्दी ने किसानों की चिंता को बढ़ा रही हैं हर बार की तरह एक बार फिर सर्दी ने तेजी दिखी हैं लाडाकाबास में पंसारी फ़ार्म जहाँ सब्जी की जाती है लेकिन अभी 2-3 दिन से सर्दी में तेजी होने पर किसानों ने सब्जी का सर्दी का बचाव करना चालु कर दिया है।
फ़ार्म मुनीम रिक्की शर्मा ने बताया कि लगभग 100 बीघा का फ़ार्म हाउस है जहाँ गोबी टमाटर घीया टिंडे बहुत प्रकार की सब्जियां की जाती है लेकिन टमाटर व टिंडे को सर्दी मार जाती है। किसान सोनाराम यादव ने बताया कि अबकी बार हर प्रकार की सब्जी के भाव में तेजी है।