भीलवाडा। श्री ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने कहा कि कांफ्रेस आगामी दिनों में प्रदेश में चातुर्मासरत सभी साधु साध्वीयों को एकजुट करने का प्रयास करेगा। इस हेतु जैन कांफ्रेस के पदाधिकारियों का दल पुरे राजस्थान में चातुर्मासरत साधु साध्वीयों के समक्ष पहुंच रहा है। इसी कडी में बुधवार को कांफे्रस के पदाधिकारियो ने सुवाणा कस्बे पहुंचकर जैन स्थानक में चातुर्मासरत साध्वी मैना कंवर आदि ठाणा 06 के दर्शन किये। दल में महामंत्री शांति लाल मारू, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र चण्डालिया, मंत्री सिद्वराज सिंघवी सहित कई पदाधिकारी थें। सुवाणा जैन स्थानक में जैन कांफ्रेस के पदाधिकारियों का श्रीसंघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत, उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन एवं मंत्री शंभू सिंह खारीवाल ने माला एवं शाॅल ओढाकर स्वागत किया।
सभी साधु साध्वीयों को एकजुट करेगा जैन कांफ्रेस
www.daylife.page