अपनों के लिए दिल का दरवाजा सदा खुला रखें : ओम चौधरी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संघ राज. व जिलाध्यक्ष, प्रभारी जयुपर संभाग ओबीसी महासभा राज. के मुख्य आतिथ्य और ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया, ग्राम विकास अधिकारी शंकर डोडवाडिया व अध्यक्ष शाहपुरा विधानसभा कर्मचारी मोर्चा ओबीसी महासभा राजस्थान की अध्यक्षता तथा ग्राम विकास अधिकारी विजय घोसल्या व ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद रेवाड़ के विशिष्ट आतिथ्य में ग्राम राडावास में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्तिथ हिन्दू मुस्लिम को मिठाई वितरण कर भाईचारे को प्रगाढ़ किया गया। 

जानकारी के अनुसार ओम चौधरी ने शायराने अंदाज में कहा कि तेरी बंदगी से मिली है मेरे वजूद को शोहरत "मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी (रहमतों) से पहले"। चौधरी ने कहा की अपनापन बनाए रखें और अपनों के लिए दिल का दरवाजा सदा खुला रखें। चौधरी ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखे, किसी को भी अपशब्द न कहे, आपसी टकराहट व द्वेषता को छोड़कर शांति का दामन थामे।

शंकर लाल डोडवाडिया ने शायराने अंदाज में कहा कि "खूबसूरत से एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है। ग्राम विकास अधिकारी विजय घोसल्या व ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद रेवाड़ ने शायराने अंदाज में कहा कि "ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियां भी, ढूंढने वाले तू ही सोच तुझे क्या चाहिए मुझमें"।

उल्लेखनीय है कि ओम चौधरी,शंकर लाल डोडवाडिया, ग्राम विकास अधिकारी विजय घोसल्या व ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद रेवाड़ कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी व ईमानदार है लॉक डाउन के अंदर इन्होंने ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गरीब, यतीम व बे सहारा लोगों को ढूंढ ढूढं कर उनके घरों पर खाद्य सामग्री पहुंचाते थे तथा सभी लोगों को मास्क वितरण करते थे इस महान कार्य पर पर कई लोगो ने इनको सम्मानित भी किया है।