जलदाय व विद्युत कार्यालय के नजदीक कई दिनों से बह रहा पानी
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। यहां के गौरव पथ पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल लाईन टूटने से कई दिनों से पानी की लगातार बर्बादी हो रही है। जलदाय व विद्युत कार्यालय के नजदीक इस पानी की लाईन के क्षतिग्रस्त होने की विभाग के अभियन्ताओं को जानकारी में भी लाया जा चुका है, लेकिन ढुलमुल रवैये व अनदेखी के कारण इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। गौरव पथ पर बहते पानी की वजह से डामर की सड़क और ज्यादा खराब हो चुकी है, जगह जगह गढ्ढे तक हो चुके है। गौरव पथ का यह रास्ता न्यायिक व प्रशासनिक कार्यालय की ओर जाता है, यहां तक कि खुद विभाग का ऑफिस भी इसके नजदीक ही है, इसके बावजूद विभाग अपनी आंखें मूंदे बैठा है।
पूर्व पार्षद चन्द्रकाश सैनी व अन्य लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का यह पहला उदाहरण नहीं है, सांभर में अनेक जगहों पर आये दिन पेयजल लाईन लीकेज होती रहती है, लेकिन समय पर ठीक नहीं किया जाता है, जिसकी वजह से रोजाना हजारों लीटर बीसलपुर का पानी नालियों में चला जाता है। बताया जा रहा है कि विभाग के पास तकनीकी कार्मिकों का अभाव है, पेयजल लाईन को सुधारने के लिये पर्याप्त सामान व संसाधनों का अभाव बना हुआ है। नगर में बार बार टूटने वाली पेयजल लाईन को ठीक करने के लिये विभाग की ओर से इस काम को ठेके पर दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद कार्य समय पर नहीं हो रहा है। विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ओमप्रकाश वर्मा से बात करने पर उनका कहना है कि इस लाईन को सुबह ठीक करवा दिया जायेगा।