सुवाणा में स्वाध्यायियों का सम्मान समारोह



www.daylife.page

भीलवाड़ा। श्री वर्धमान स्थानकवासी शीतल स्वाध्यायी समिति एवं शीतल यश जैन धार्मिक परीक्षा बोर्ड भीलवाड़ा से जुडे सैकडों स्वाध्यायियों की धार्मिक परीक्षा 2021 में मेरिट प्राप्त परीक्षार्थीयों का सम्मान समारोह रविवार को सुवाणा कस्बे स्थित श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे शीतल भवन में साध्वी श्री मैना कंवर आदि ठाणा 06 के सानिध्य में आयोजित हुआ। श्रीसंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि समिति की अध्यक्षा स्नेहलता धारीवाल, मंत्री लादु लाल सिंघवी, कोषाध्यक्ष गोवर्धन लोढा, एवं पदमचन्द सुराणा द्वारा सभी स्वाध्यायियों का सम्मान किया गया। एवं उन्हे प्रशस्ति पत्र तथा उपहार दियें गयें। काशीपुरी महिला मण्डल की और से स्वागत गीत गाया गया। 

निर्मला बुलिया, कमला चौधरी, बलवीर देवी चोरडिया, प्रमिला सुरिया एवं निर्मला सिंघवी द्वारा सुवाणा गौशाला को कुट्टी मशीन एवं कुर्सिया भेंट की गई। सुधा मेहता के मासखमण करने पर उनका सम्मान किया गया। सुवाणा श्रीसंघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत ने वैरागण बहिनो की आगामी दिनों में होने वाली दीक्षा कार्यक्रम को सुवाणा में आयोजित करने की विनती की। इस पर साध्वी मैना कंवर ने कहा कि वैरागण बहिनो के परिजनो से आने वाले आज्ञापत्र का इन्तजार है। उसके पश्चात दीक्षा के स्थान की घोषणा की जायेगी। इस दौरान कोटडी, कनेरा, चित्तौडगढ, कास्या, पारसोली, बिगोद, आकोला, बेंगू, कदवासा, जाट, दांथल, हलेड़, कंवलियास, विजयनगर, गुलाबपुरा, माण्डलगढ, पहुना, बडा महुआ सहित दर्जनो गावों के श्रावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत एवं परीक्षा संयोजक इन्द्रा बापना ने किया।