दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समर्पण संस्था ने देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया “समर्पण समाज गौरव 2021“ अवॉर्ड
उत्कृष्ट कार्यों से ही गतिमान होता है समाज : श्री नीरज डांगी
www.daylife.page
जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2021“ अवार्ड से नवाजा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी ने कहा कि “ हमारा समाज उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से ही गतिमान होता है। संस्था ने समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि संस्था का शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य अनुकरणीय है। संस्था सेवा भाव से खामोशी के साथ बहुत सुंदर कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है।
समारोह में 13 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड में मुख्य रूप से समाज सेवा के लिए मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव के.सी. घुमरिया को, सामाजिक न्याय के लिए डॉ.बी आर अंबेडकर समर्पण समाज गौरव एडवोकेट महावीर जिंदल को, शोध का आविष्कार के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव डॉ. संगीता आर्य को, शिक्षा के लिए डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव डॉ. रजनी परमार को, चिकित्सा में डॉ. विधान चंद्र राय समर्पण समाज गौरव पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह को, साहित्य में मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव मीनाक्षी कंवर राजपुरोहित को, खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह को, आध्यात्म में बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव श्रीमती जोगिंदर कौर को, पर्यावरण में सुंदर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव समाज सेविका अंजलि गोयल को, कला एवं संस्कृति में भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव गौरव शर्मा को, महिला सशक्तिकरण में“ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव डॉ. जगदीश प्रसाद को, पत्रकारिता में कुलदीप नैय्यर समर्पण समाज गौरव श्रीमती आशा पटेल को, उधमिता में धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव डॉ. सुनीता दामिनी को दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस सुदर्शन सेठी ने की तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत आई.ए.एस. महेन्द्र सिंह, डॉ. बी.एल. जाटावत, सेवानिवृत आई.एफ.एस. दीप चन्द बैरवा, राज्य वस्तु व सेवाकर के विशेष आयुक्त आर. पी. बैरवा,दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक सूर्य प्रकाश, रावत एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमेन बी.एस. रावत, दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अभियन्ता अनिल कुमार, रावत एज्यूकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेन्द्र सिंह रावत, सेवानिवृत कर्नल एस.एस. शेखावत, आर.एस.आर.डी.सी. लिमिटेड के उप महाप्रबन्धक सुभाष आर्य, एपेक्स स्कूल ऑफ लॉ, ऐपेक्स विश्वविद्यालय की डीन डॉ. आराधना परमार रही।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया । पूर्व जिला न्यायाधीश व संस्था के मुख्य सलाहकार उदय चन्द बारूपाल ने सम्मान की चयन प्रक्रिया पर अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कोरियोग्राफर श्रीमती अंजु माथुर के निर्देशन में एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। गायक कलाकार वेदराज भठेरी ने संस्था गतिविधियों पर एक लोकगीत तथा कवियित्री श्रीमती प्रतिमा पुलक व संगीतकार सौरभ सोनी ने संस्था की विचारधारा पर एक गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आई ए एस सुदर्शन सेठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों का निरंतर सम्मान होना चाहिए। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य ही सही मायनों में जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाते हैं। प्रधान मुख्य संरक्षक अब्दुल सलाम जोहर ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।