उदावाला में गांवो के संग प्रशासन शिविर लगा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत उदावाला में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन प्रधान मंजू शर्मा एंव सरपंच की अध्यक्षता में किया गया। 

इस दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनकर मोके पर निस्तारण किया गया। पंचायत द्वारा 3 पट्टे, 9 जन्म प्रमाण पत्र, 9 जॉब कार्ड, 24 शौचालय चयनित किये गए। इस अवसर कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि विस्तार शाहपुरा, सरदार मल यादव, तथा सहायक कृषि अधिकारी, ज्योति वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक, शैतान सिंह ने भाग लिया। 

अभियान में 5 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया, साथ में 2 कृषकों का पौध संरक्षण यंत्र के लिए अनुदान हेतु पंजीकरण किया गया, कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित कृषकों को दी गई। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीना, वीडियो रामचन्द मीना, उप तहसीलदार महेश ओला, सहित 22 विभागों के अधिकरी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।