भीलवाड़ा। मिड डे मील कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देश पर सूचना जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रविंद्र कुमार वैष्णव ने गुरुवार को सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछड़ा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय हुर्नियाखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं खाद्यान्न एवं कोंबो पैक भंडारण रिकॉर्ड, कुक कम हेल्पर के भुगतान की स्थिति जांची। इस दौरान रीछड़ा सरपंच भेरूलाल, राजकीय प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद जीनगर तथा रमेश चंद्र जोशी उपस्थित थे।
सहायक निदेशक वैष्णव ने किया एमडीएम का निरीक्षण
www.daylife.page