एक अविस्मरणीय क्षण....
www.daylife.page
गाजियाबाद। जीवन में कामयाबी किस तरह हासिल की जा सकती है और उसे किस तरह संजोकर रखा जा सकता है, इसको अपनी पुस्तक "कामयाबी के मार्ग" में लेखक, चिंतक, व्यवसायी और पर्यावरण के प्रति समर्पित व्यक्तित्व प्रशांत सिन्हा ने जिस सुंदरता और सरल भाषा में प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है। उनके इस प्रयास हेतु वह कोटिश बधाई के पात्र हैं। इस पुस्तक को सिन्हा ने मुझे लोकनायक जयप्रकाश जी की जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में भेंट किया, इस हेतु मैं उनका हृदय से आभारी हूं। यह पुस्तक निश्चित ही युवाओं के भविष्य निर्माण में सहायक की भूमिका का निर्वहन करेगी, ऐसा मेरा मानना है। पुनः प्रशांत जी को इस प्रयास हेतु बधाई और अनंत शुभकामनाएं।