जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व चैयरमैन वक़्फ़ बोर्ड राजस्थान, टोंक के निवासी अबूबकर नक़वी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्ग दर्शक इंद्रेश कुमार के मार्ग दर्शक में काम करने की जिम्मेदारी (दायित्व) बढ़ाते हुए नक़वी को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
नक़वी के साथ मोहम्मद अफ़ज़ल (दिल्ली), एस.के. मुद्दीन (मध्य प्रदेश) को भी लगाया है। जिसमें प्रवास करके इन प्रदेशों में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को मजबूत क्र ब्लॉक स्तर तक ले जाया जा सके।
वर्तमान समय में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश के 26 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में मजबूती के साथ राष्ट्र हित अनेक राष्ट्रवादी काम कर रहा है। नक़वी की ईमानदारी, मेहनत व लगन के साथ समर्पण भाव से काम करने को देखते हुए ये जिम्मेदारी बढ़ाई।
नक़वी ने बताया कि बड़े प्रदेशों (उत्तरी-भारत) का प्रभार मिलने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षों से ईमानदारी व मेहनत, लगन के साथ काम करना मेरी रूचि रही है। राष्ट्र के प्रति समर्पण बचपन से हो मेरे स्वभाव में कूट-कूट भरा हुआ है। जिले, प्रदेश व देश के हिन्दू-मुस्लिम भाइयों का मुझे खुलकर प्यार व सहयोग मिलता रहा है। उम्मीद है यही प्यार व सहयोग मिलता रहेगा और मैं देश हित, राष्ट्र प्रेम में काम करता रहूँगा। (प्रेसनोट)