जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ताला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जयपुर देहात उत्तर का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान के निर्देशानुसार मोर्चा के प्रदेश मंत्री हुसैन पठान जयपुर देहात उत्तर प्रवास के दौरान ग्राम ताला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं से चर्चा की संगठन की रीति नीति की जानकारी दी। अल्पसंख्यक समाज के मध्य जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
ताला के हजरत शेख बुरहानुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत कर मुल्क की खुशहाली व अमन चैन और भाईचारा के लिए दुआ की, साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष अरमान कुरेशी कार्य मंत्री उस्मान चौहान जयपुर महामंत्री नवाब कुरैशी उत्तर के महामंत्री जमील खान खोकर निजामुद्दीन काजी जिला मंत्री सलीम खान सिलार संगठन मंत्री हांजी रजत खान अली मोहम्मद खान खाजू खान इमामुद्दीन भाई मुन्ना भाई अन्नू भाई सुलेखा ठेकादार मुन्ना भाई इमामुद्दीन भाई इस्लाम भाई सलीम रंगरेज मुस्ताक भाई रजाक भाई नवाब भाई मंडल अध्यक्ष लतीफ खोकर मौजूद थे।
जयपुर जिला देहात उत्तर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार खान ने सबका शुक्रिया अदा किया। खान ने कहा कि भाजपा जनता के दुःख दर्द में सदैव काम आती हैं इसलिए भाजपा की रीति और नीति को बताकर भाजपा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े।