बौद्ध भिक्षु लामाजी के रोल में नजर आयेंगे सांभर के विशाल चौधरी

बड़े पर्दे पर 7 अक्टूबर को रिलीज होगी आध्यात्मिक थ्रिलर फिल्म "मनस्वी"



शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर के नजदीक ग्राम पंचायत भादवा के छोटे से गांव नेहरा का बास के रहने वाले विशाल चौधरी की 7 अक्टूबर को देश के प्रमुख सिनेमाघरों में आध्यात्मिक थ्रिलर फिल्म मनस्वी रिलीज होगी। विशाल चौधरी ने हमारे संवाददाता को फोन पर बताया कि इस फिल्म के निर्माण का मुख्य उद्देश्य अघोर और तंत्र की अवधारणाओं से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। जन सामान्य की धारणा इन्हें काला जादू व श्मशान घाट आदि से जोड़कर देखती है, जो कि हकीकत से बहुत ही भिन्न है। मनस्वी के साथ हम इसे दुनिया को दिखाते हुये आज के युवाओं को उनकी अपनी भाषा में आध्यात्म का संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म को पूरी तरह से इन्दौर के 30 किलोमीटर परिक्षेत्र में नियमों का ध्यान रखते हुये प्रभावी तरीके से फिल्माया गया है, जो दर्शकों की खास पसंदीदा फिल्म बनेगी। 

पहले इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का मानस था, लेकिन नियमों में शिथिलता मिलने की वजह से इस महात्वाकांशी फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करते हुये हमारी पूरी यूनिट भी उत्साहित है। रिंकु ठक्कर, अर्चना दुबे व प्रतीक संघवी के सहयोग से जयेश राजपाल के नेतृत्व में इन्दौर के फिल्म प्रेमियों के समूह द्वारा निर्मित इस फिल्म की घोषणा पिछले हफ्ते प्रसिद्ध बॉलीवुड ट्रेड एलानिस्ट कोमल नाहटा ने की थी। फिल्म का निर्देशन मनोज ठक्कर ने किया है जो एक लेखक व टीम के आध्यात्मिक गुरू भी है। मनस्वी अपने नायक सीबीआई अधिकारी सत्यकाम की आध्यात्मिक यात्रा के इर्दगिर्द घूमती है, जो मध्य भारत में हो रही बाल हत्याओं के मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। 

इस प्रवास के दौरान उसकी मुलाकात अपने गुरू अघोरी बाबा से होती है, उसी समय उसके गुरू उसका परिचय बोद्ध भिक्षु लामाजी से भी कराते हैं, जो तंत्र को अपने जीवन में शामिल करने पर प्रकाश डालते हैं। इन दो गुरूओं की मदद से हत्याओं के रहस्य को सुलझाने की सत्यकाम की बाहरी यात्रा को उसकी आंतरिक यात्रा से बुना गया है। सत्यकाम का किरदार रवि मित्तल ने निभाया है जो पेशे से सीए है। अघोरी बाबा का किरदार शशांक चतुर्वेदी व बोद्ध भिक्षु लामाजी का रोल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय व शाकम्भर कॉलेज के पूर्व छात्र विशाल चौधरी ने किया है। विशाल चौधरी ने भी बताया कि उनकी एक और फिल्म साइको सेपन्स आगामी दीवावाली को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, जो भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगी।