आलेडी विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आलेडी जोहड़ी में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया के सानिध्य में एयू बैंक की तरफ से 5 ट्री गार्ड प्रदान किए गए। इस दौरान बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया ने बताया कि सामाजिक लोगों से जुड़ाव रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इससे विद्यालय परिसर में वातावरण शुद्धता में लाभ मिलेगा और बैंक की इस अनोखी पहल के लिए प्रधानाध्यापक कमल कुमार शर्मा  ने बैंक का शुक्र गुजार करते हुए बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना की, इस दौरान बैंक की सीएसआर टीम से मनोज यादव, सुनिल जिंजवाडिया और ब्रह्मदत्त मिश्रा, रामचंद्र कुमावत , सेवानिवृत अध्यापक मामराज जाट सहित स्टाफ के लोग  मौजूद रहे। समस्त विद्यालय स्टाफ ने पलसानिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैंक की प्रगति की कामना की।