पुतले के दहन में उमडेसैंकड़ों लोग
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक (इंग्लिश मीडियम) स्कूल में कक्षा बारहवीं के कला संकाय के छात्र रितिन सैनी ने खुद की लगन व मेहनत के बल पर अठारह फुट रावण का पुतला बनाकर सांभर के लिये नयी मिसाल कायम की है। मालियों की धर्मशाला के पीछे, काजीकुआ निवासी रितिन ने करीब 10 दिनों तक लगातार इस काम में जुटे रहे तथा विजय दशमी के मौके पर इसको अंतिम रूप दिया। खास बात यह रही कि इस पुतले के निर्माण के लिये उनकी ओर से किसी से कोई आर्थिक सहायता भी नहीं जुटायी गयी। पुतले की खास तरीके से साज सज्जा के साथ खड़ा किया तथा इस पुतले में चमकती एलईडी लाईटे भी लोगों के लिये खास आकर्षण का केन्द्र रही।
रितिन की मां मंजू सैनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह आठ साल की उम्र से ही घर पर रावण का पुतला बनाना शुरू कर दिया था और उसकी इच्छा है कि आने वाले समय में वह और भी विशाल पुतला बनाये जो क्षेत्रवासियों के लिये खास आकर्षक साबित हो सके। रितिन की इस कला की तारीफ करते हुये राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलेरा के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश कडेल, पार्षद भारत सैनी व कायस्थ समाज के सदस्य शैलेश माथुर सहित अनेक लोगों की ओर से उसकी हौंसला हफजाई की गयी। इस मौके पर पुतला दहन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने गाइड लाईन का पालन करते हुये भाग लिया। इसके पश्चात भगवान राम की आरती की गयी एवं रितिन सैनी का तिलक व माल्यापर्ण कर उसका अभिनन्दन किया गया।