चुराये गये स्वर्णाभूषण व अन्य माल बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में नकबजनी एवं चोरियों करने वाले गिरोह के छह जनों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के आरोपियों से सोने की अंगूठी, सोने के दो टोपस, चांदी का कड़ा, स्पोर्ट जूते व मोबाइल चार्जर भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों की एक स्पेशल टीम का गठन कर इसके लिये खास निर्देश प्रदान किये गये थे।
नकबजनी व चोरी के सभी आरोपी सांभर के ही रहने वाले हैं। सांभर डिप्टी सुश्री कीर्ति सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त अभिषेक उर्फ मोनू उर्फ लोकेश जाति बलाई, उम्र-21 साल, निवासी मु्गल मौहल्ला, नेहरू पार्क के पास, सांभरलेक, घनश्याम उर्फ भालू पुत्र श्रवणलाल जाति रैगर, निवासी नकाशा मौहल्ला, रामदेव मंदिर के पास, सांभर, दीपक उजिणिया पुत्र पूरण जाति रैगर उम्र 21 साल निवासी शीतला माता मंदिर, रैगरों का मौहल्ला, सांभर, गोविन्द कुमार पुत्र मंगलचन्द दौतानिया, जाति रैगर, उम्र 25 साल, निवासी तेली दरवाजा सांभर, लोकेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार जाति रैगर, उम्र 23 साल निवासी तेजाजी का चौक, रैगरों का मौहल्ला, सांभर व कुलदीप पुत्र गोत्तम सिंह जाति रावणा राजपूत, उम्र 21 साल, निवासी जीवनधारा कॉलोनी सांभर से माल की बरामदगी कर सभी को गिरफ्तार का आगामी अनुसंधान किया जा रहा है।
थानाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुये सांभर के ऐसे संदिग्ध युवकों की सूचना जुटायी गयी जो किसी न किसी नशे की लत से बुरी तरह ग्रस्त थे। गहन पूछताछ और जांच पड़ताल में सांभर में दो जगहों पर की गयी नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल हुयी, इसमें प्रमुख रूप से पुलिस टीम के सभी सदस्यों का खास योगदान रहा है। इन आरोपियों ने दिनेश कुमार चुण्डावत पुत्र तुलसीराम जाति बलाई निवासी पुराना बस स्टेण्ड, नेहरू पार्क के पास के घर में 24 अगस्त को घुसकर गहनों एवं पैसों का बक्सा का उठाकर उसका ताला तोड़कर 25 हजार नकद, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झूमकी, 1 नथ, 1 गले की चैन, 2 सोने की अंगूठी, साडियां, पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि सामान की चोरी के अलावा लेखराम मीणा पुत्र भारमल मीणा, निवासी हमालों की गली, सांभर स्थित उसके किराये के मकान के ताले तोड़कर स्वर्णाभूषण व 2800 रूपये नगद एवं मोबाइल फोन मय चार्जर, इयर फोन, ब्लूटूथ, स्पोर्ट जूते, बैग व अन्य छोटे सामान पर हाथ साफ कर लिया था। अभी ये सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिनसे अभी और राज उगलने की संभावना बतायी जा रही है।