जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर बस स्टैंड टोल के पास में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें एक से बढ़कर एक भजन सुनाए गए जिससे श्रद्धालु झूम उठे।
इस अवसर पर संत प्रकाश दास महाराज निवाई, बलदेव दास जी कालाकोटा, छीत्तरदास जी महाराज छारसा, रीछपाल दास जी महाराज, त्रिवेणी धाम, राम रतन दास जी महाराज डाकोर धाम, प्रहलाद दास जी महाराज कुंडा धाम, बाबू दास जी महाराज घाटीधाम गठवाड़ी, अर्जुन दास जी महाराज भूतनाथ वाटिका मनोहरपुर, राजा मोहन दास बास बदनपुरा, नवल किशोर गायक आकाशवाणी, पूर्व प्रधान सीताराम कुमावत, रशीद अहमद, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, जयपुर जिला परिषद के पार्षद प्रतिनिधि प्रतिनिधि धन्ना राम गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमावत, पवन शर्मा, मोहन कुमावत, आशीष तिवाडी, रामचंद्र जांगिड़, मामराज जांगिड़, मोहन लाल जांगिड़, बाबूलाल शर्मा, अनवर लुहार, बुंडू लुहार आदि उपस्थित रहे। मंच सञ्चालन कवि कमल शर्मा ने किया।