शहीदी दिवस पर किसानों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि


आर. एन. पारीक की रिपोर्ट

www.daylife.page

घड़साना। अखिल भारतीय किसानसभा और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घड़साना रावला किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को आज घड़साना के शहीद स्मारक पर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉमरेड श्योपतराम मेघवाल ने बताया की प्रथम चरण में पूरे पानी की मांग करने वाले किसानों को मौके की बीजेपी सरकार के आदेश पर पुलिस ने गोलियां मार कर शहीद कर दिया आज भी उन शहीदों का सपना है। प्रथम चरण के किसानों को 58प्रतिशत पानी मिले जिसके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर का. लक्ष्मण सिंह, सुनील गोदारा, शोभा सिंह ढिल्लो, विष्णु भांभू, हरविन्दर संधू, ठाकर वर्मा, नरेन्द्र मान, हरसुख चौधरी, सतविंदर सिंह, संदीप बराड़, विकेश बिश्नोई, गुरमीत बराड़, रोबिन कुमार, कौर सिंह, लालचंद, सीटू सिंह, दिनेश बिश्नोई सहित अनेक किसान उपस्थित हुए।