ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण सम्पन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत मुख्यालय के सभा भवन में सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण गजराज की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को केंद्र की योजना जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी गई।

पीएचईडी के जिला मानव संसाधन सलाहकार मनोज कुमार शर्मा ने जल जीवन मिशन में ग्राम जल स्वच्छता समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में समिति के सदस्य को उनके कार्य के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में जल संरक्षण के तरीके पेयजल योजनाओं का संचालन संधारण खाता संचालन एवं जन जागरूकता के कार्य करने के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की जानकारी दी गई। पीएचईडी के जिला मानव संसाधन सलाहकार मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में जल का कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य स्तर पर राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। 

ग्राम स्तर पर गठित 15 सदस्य का 5 अतिरिक्त सदस्य की ग्राम जल स्वच्छ समिति का महत्वपूर्ण दायित्व निर्धारित किया गया जल जीवन मिशन में से संबंधित सरकारी गैर सरकारी सामुदायिक सहयोग आदि से प्राप्त होने वाली राशि के लेनदेन हेतु समिति द्वारा प्रथक से बैंक खाता खोला जाएगा खाते का संचालन ग्राम विकास अधिकारी समिति अध्यक्ष सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित किया जाएगा वही कोऑर्डिनेटर वॉटर क्वालिटी डीपीएमयू नेहा सिंह ने महिलाओं को स्वच्छ जल के बारे में प्रशिक्षण देकर जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान जिला मानव संसाधन सलाहकार पीएचईडी के मनोज कुमार शर्मा, आईईसी कोऑर्डिनेटर रशीद कोऑर्डिनेटर वाटर क्वालिटी नेहा सिंह, सरपंच सुनीता प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण गजराज, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत वार्ड पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे।