भीलवाड़ा। जीतो संगठन द्वारा शहर के जैन परिवारों के लिये निशुल्क, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने हेतु 8 से 10 अक्टूबर जीतो कार्यालय ठ-382, शास्त्री नगर में शिविर लगाया जा रहा है। जीतो के ललित लोढा ने बताया कि प्रमाण पत्र बनाने हेतु 2 फोटो, जन आधार कार्ड, मूल निवास या मतदाता परिचय पत्र, जैन होने का प्रमाण (संस्था, मन्दिर, पेढ़ी से, यदि उपजाति मे जैन न हो तो), जन्म प्रमाण सम्बन्धी कोई एक दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, डाइविंग लाइसेन्स आदि), आधार कार्ड , राशन कार्ड इत्यादि साथ में लाने है। कार्यक्रम मे इवेन्ट कोर्डिनेटर दीपक पानगडिया, माइनोरिटी कन्वेनर मिट्टा लाल सिंघवी, को कन्वेनर राहुल छाबड़ा, चेप्टर चेयरमेन अजय लोढ़ा, मुख्य सचिव निश्चल जैन, अनिल पाटनी, विनोद सिंघवी, मनोज मेहता, राजकुमार लोढ़ा सहित अन्य सदस्य शिविर की सफलता के लिये प्रयासरत है।
जीतो द्वारा भीलवाड़ा में नि:शुल्क अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र शिविर
www.daylife.page