जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के माधोवेणी नदी के ऊपर सकडी पुलिया पर बुधवार 10 बजे कोयले से भरा केंटर बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति के गंभीर चोट नहीं आने से बड़ा हादसा टला।
एएसआई बहादुर सिंह ने बताया कि कोयले से भरा केंटर गांधी धाम से पानीपत जा रहा था। इसी बीच, सँकरी पुलिया के पास अचानक बाइक को बचाने के चक्कर मे पुलिया से 20 फुट नीचे जाकर गिर गया। कंटेनर के गिरने के बाद थोड़ी देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर मौके पर थाने से एएसआई बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल श्रवण गुर्जर,पहुँचे और भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति के गंभीर चोट नहीं आने से बड़ा हादसा होते-होते टला। ग्रामीणों की मदद से चालक को सकुशल निकाल लिया गया। क्रेन की मदद से कंटेनर को बाहर निकाला गया।