पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
www.daylife.page
जयपुर। संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने अलवर के निर्माणाधीन मिनी सचिवालय परिसर में पौधारोपण कर भवन का अवलोकन किया।संभागीय आयुक्त यादव ने मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय भवन के मॉडल को देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष रहे कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल के अन्त तक यहां कलक्ट्रेट शिफ्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में कलक्ट्रेट के साथ अन्य विभागों के शिफ्ट होने से आमजन के काम एक ही छत के नीचे होने लगेंगे।
उन्होंने निर्माणाधीन भवन में संचालित होने वाले जिला कलक्टर कार्यालय समेत अन्य विभागों को आवंटित कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को अच्छा बताते हुए निर्देश दिये कि भवन में फरियादियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को भली-भांति तैयार करवाया गया है। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर, तीनों अतिरिक्त जिला कलक्टर के साथ मिनी सचिवालय परिसर में पौधारोपण किया।
संभागीय आयुक्त की प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा
संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने अलवर जिला परिषद सभागार में प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। संभागीय आयुक्त यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान गुड गवर्नेंस की दिशा में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी पूर्व तैयारी रखें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।