कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी होने पर जनता ने ख़ुशी मनाई

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर जिला परिषद के वार्ड नम्बर 40 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सरोज रामधन गुर्जर को विजयी होने पर तथा शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 11 से सूफ़ी निज़ामुद्दीन कादरी और शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 10 से श्रीमती ललिता अशोक व्यास को विजयी होने पर  भामाशाह रशीद अहमद (एचएफएम), मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी आदि ने पटाखे छोड़कर, मिठाई वितरण कर व ढोल बजवाकर ख़ुशी ज़ाहिर की है। 

गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर मुरारी असवाल, वार्ड पंच सलीम खान, सरफराज खान, सोहन लाल आदि भी मौजूद थे। शाहपुरा (जयपुर) पंचायत चुनाव 2021 के परिणाम के परिणाम में कांग्रेस को 9, निर्दलीय को 10 व बीजेपी को 4 सीट मिली है, इसमें निर्दलीय के सहयोग से प्रधान बनेगा।