सांभर में विद्युत निगम के हाईवॉल्टेज ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट नहीं करने से खतरा
नेहरू पार्क के सामने प्रतिष्ठानों के आगे भारी भरकम ट्रांसफार्मर बना मुसीबत
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर शहर में विद्युत निगम के अनेक जगहों पर स्थापित किये गये भारी भरकम हाई वॉल्टेज के ट्रांसफार्मरों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित जगह पर शिफ्ट नहीं करने से भविष्य में किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है, यह सब जानते हुये निगम भले ही अपनी कुछ भी दलील दे लेकिन हकीकत यह है कि जिन जगहों पर ये ट्रांसफार्मर लगे हुये है वे लोगों के लिये खतरा बन सकते हैं। जानकारी में आया है कि इनमें प्रमुख रूप से सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के सामने तेली दरवाजा रोड पर निगम की एक चौकी कई वर्षों पहले उस वक्त स्थापित की गयी थी जब यह क्षेत्र घनी आबादी में शामिल नहीं था, लेकिन उसके बाद इस कैबिन के पीछे अनेक प्रतिष्ठान बन चुके है जो दुकानदारों के लिये किसी खतरे से कम नहीं है।
बता दें कि वर्तमान में एचडीएफसी बैंक, नेशनल डाईग्नोस्टिक सेण्टर, यूनियन बैंक बिल्कुल नजदीक ही संचालित हो रहे है भी शामिल है, जिस जगह ट्रांसफार्मर व विद्युत कैबिन लगी हुयी है उसके व तीन चार दुकानों के बीच तो आने जाने के लिये महज दो तीन फुट का ही फासला है। बताया गया कि इन दुकानों के मालिक शेख शमीमुलहक की ओर से ट्रांसफार्मर सहित कैबिन को समुचित कारणों के साथ यहां से हटाने का अनेक दफा आग्रह किया जा चुका है। पीड़ित पक्ष शेख शमीमुलहक से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सांभर को हैरिटेज का दर्जा दिया जा चुका है, आमजन के प्रार्थना पर मुख्यमंत्री कार्यालय से इस कैबिन को यहां से हटाने के लिये निर्देश प्रदान किये जा चुके है।
तत्कालीन एक्सईएन की ओर से मौका देखकर दूसरी जगह को चिंहित भी किया गया था, लेकिन टालमटोल करने में निगम कोई कसर नहीं छो्ड रहा है, भूमिगत लाईन डालने का कार्य भी अटका पड़ा है। इसी प्रकार निगम की लापरवाही के चलते छोटा बाजार में एक लुहार के घर के आगे रखा हाईवॉल्टेज ट्रांसफार्मर से परिवार को हमेशा ही जान का खतरा बना रहता है, बताया जा रहा है कि निगम का ट्रांसफार्मर यहां पहले से ही स्थापित था और मकान बाद में बनाया गया है, लेकिन यह आधार अब पूरी तरह से उचित प्रतीत नहीं होता है।
मकान मालिक की ओर से अनेक बार यहां से इसे हटाने की गुहार लगायी गयी लेकिन डिमाण्ड राशि अधिक होने से यह उसके लिये संभव नहीं हो पा रहा है। तेली दरवाजा के आखरी चौराहे के पास (सिंधी बाजार जाने वाले रास्ते के नजदीक) सार्वजनिक पेशाबघर पर कई सालों से एक ट्रांसफार्मर आज भी लटका हुआ है, इसका उपयोग आसपास के दुकानदारों की ओर से किया जाता है, बारिश के दिनों में इन जगहों पर जो कि आबादी के मध्य है लोगों को हमेशा ही डर बना रहता है।