डाँगीपुरा से बाड़ीजोडी जसवन्तपुर खेमजी महाराज की पद यात्रा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। दीपक डांगी के नेतृत्व में युवाओं का एक समूह डांगीपुरा शिवसिंहपुरा से बाड़ीजोड़ी जसवंतपुर खेमजी महाराज तक सातवीं पदयात्रा के रूप में रवाना हुआ। यह पदयात्रा प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना तथा कोविड - 19 महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए पिछले वर्षों से लगातार की जा रही हैं। इस पद यात्रा में रामचन्द्र,धर्मेन्द्र, नन्छुराम डेला, तेजपाल, रामसिंह, सावर, मदन, छोटूराम, बोदूराम महला, लालचंद, नेमीचंद, सुनील अनेक युवा शामिल रहे।