जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आसपास के समूचे क्षेत्र में बाबा रामदेव पीर व वीर तेजाजी महाराज का मेला लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोरा लाडखानी में वीर तेजाजी महाराज का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी प्रकार नवलपुरा राडावास आदि स्थानों पर भी भंडारा किया गया।
मनोहरपुर एचपी गैस एजेन्सी के प्रोपराइटर जितेंद्र बाज्या ने कहा कि बाबा रामदेव ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने एवं सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनका जीवन दीन हीन लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहा। बाज्या ने कहा कि गायों की रक्षा के लिए वीर तेजाजी ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर समाज को निरीह जीवों की रक्षा करने का संदेश दिया। बाज्या ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को आह्वान किया कि वह बाबा रामदेव पीर और वीर तेजाजी के बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान देंवे।