भीलवाड़ा। सुवाणा कस्बे स्थित श्रीवर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के जैन स्थानक शीतल भवन में चातुर्मासरत श्रमण संघीय प्रमुख साध्वी यश कंवर म.सा. की वरिष्ठ शिष्या उपप्रवतिनी साध्वी मैना कंवर म.सा., कांता कंवर म.सा., प्रियदर्शना म.सा., पुष्पलता म.सा., कमलप्रभा म.सा. एवं ज्योतिप्रभा म.सा. आदि ठाणा 06 के सानिध्य में शुक्रवार को श्री संघ सुवाणा द्वारा तपस्या करने वालो का बहुमान किया गया। संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि श्रीमति सुमित्रा हिंगड, सुधा मेहता के 13, श्रीमति नीता बाबेल, आशा चपलोत, रेखा चपलोत, शीला सुराणा, सुनीता कोठारी, अंजना मालु के 7, श्रीमति हेमलता चोरडिया के 6, श्रीमति मारू, नीलम खारीवाल के 4 एंव मोहित, गुनगुन व मंयक को बेला तपस्या के पचखान साध्वी मेना कंवर द्वारा करवाये गये। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुशील चपलोत द्वारा किया गया।
भीलवाड़ा : तपस्या करने वालों ने लिए पचखान
www.daylife.page