www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्रीवर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सुवाणा के जैन स्थानक शीतल भवन में चातुर्मासरत श्रमण संघीय प्रमुख साध्वी यश कंवर म.सा. की वरिष्ठ शिष्या उपप्रवतिनी साध्वी मैना कंवर म.सा., कांता कंवर म.सा., प्रियदर्शना म.सा., पुष्पलता म.सा., कमलप्रभा म.सा. एवं ज्योतिप्रभा म.सा. आदि ठाणा 06 के सानिध्य में मंगलवार को मासखमण करने वाली तपस्वी बहिन नई ईरांस सुवाणा निवासी श्रीमती सुधा भैरू सिंह मेहता का गांव के प्रमुख मार्गो से बग्गी मैं बैठाकर बैण्ड बाजे के साथ वरघोडा निकाला गया। उसके पश्चात प्रवचन के दौरान तप अभिनन्दन पत्र भेंट कर चूनर ओढाई गई।
यश बालिका मण्डल, यश महिला मण्डल एवं जैन संस्कार महिला मण्डल की सदस्याओं ने स्वागत गीत गाकर तप की अनुमोदना की। संघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत ने बताया कि इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर, चित्तोडगढ, भिनाय, ब्यावर, बिगोद, कोटडी, बनका खेड़ा, सवाईपुर, बडा महुआ, बिछौर, खजूरी, माण्डलगढ, सिदडियास सहित शहर के काशीपुरी, श्याम विहार, जैन ज्योति काॅलोनी के संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।