जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। समाज सेवी सागर मल हलवाई व रामगोपाल हलवाई के निवास स्थान मनोहरपुर में बाबा श्रीश्याम की ज्योत जगाई गई, जिसमें भक्तगण झूम उठे। श्रीश्याम बाबा के दीवाने प्रमोद जिंदल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गाकर बाबा श्री श्याम की मान मनुहार की गई।
इस भजन कार्यक्रम श्याम बाबा का भव्य दरबार भी सजाया गया जिसमे सभी श्यामप्रेमीयो ने भाग लिया, हलवाई परिवार के द्वारा श्री श्यामप्रेमियो के लिए पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया। श्याम बाबा के दरबार को मनोहर गुरु जी द्वारा सजाया गया मशहूर भजन गायक द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई उसके बाद में कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है। इसके बाद "भर दे रे श्याम झोली भरदे" इसके बाद में "दरबार सांवरिया ऐसा सजाया हैं" आदि भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया हैं।
इस अवसर पर सागरमल हलवाई, रामगोपाल हलवाई, विक्रम कुमार जिंदल, प्रमोद कुमार जिंदल, जुगल किशोर जिंदल, वार्ड पंच किशन कुमार जिंदल, महेश कोटडी वाला, विष्णु संघी, जुगल माधाणी, पप्पू हलवाई, महेश संघी, बाबूलाल बाडिगर, पिंटू विधारा वाला, रवि केदावत, अनिल चौधरी, उमेश मित्तल, संतोष कुमार, संतोष कुमार जयपूर वाले,मुकेश माघाणी, हरिद्वार लाल जिन्दल, बंटी आदि मौजूद थे।