www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख पंचायत समिति सांभर के अधीन ग्राम पंचायत नोरंगपुरा, मुण्डवाड़ा, श्रीरामपुरा व पंचायत समिति किशनगढ रेनवाल की ग्राम पंचायत मलिकपुरा में नये किसान केन्द्र स्वीकृत करने पर प्रदेश सरकार, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया व फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी का सांभर चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, वाइस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, वरिष्ठ नेता काजी जीएच उस्मानी, नजम उस्मानी, एडवोकेट असरार उस्मानी, एडवोकेट इलियास बाबू रंगरेज, पार्षद ज्योति कुमावत, पार्षद शकील शेख, मुकेश मौर्य, अभिलाष तम्बोलिया, सीपी व्यास, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, अर्पिता बेकरी के संचालक राकेश कश्यप, सोनू लखन, रमेश उर्फ दाउद चौधरी, पूर्व पार्षद अशोक पारीक, सिराजुद्दीन मंसूरी, राजेश कचावटिया सहित अनेक ने हर्ष व्यक्त किया है।